- Advertisement -
मंडी। हिमाचल प्रदेश में नगर निगम चुनावों के लिए बीजेपी व कांग्रेस ने कमर कस दी है। कांग्रेस की बात करे तो धर्मशाला , मंडी, सोलन व पालमपुर के लिए पार्टी की और से आब्जर्वर तैनात किए जए हैं। इन में सीएम जयराम के गृह जिला मंडी में कांग्रेस की ओर से ये जिम्मेदारी पूर्व मंत्री जीएस बाली के दी गई है। मंडी पहुंच कर बाली ने अपनी रणनीति तय करते हुए कहा कि नगर निगम मंडी के चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी के टिकट के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। अब उनके जनाधार का सर्वे करवायी जाएगा। जो इस सर्वे में सबसे आगे होगा उसे ही पार्टी का टिकट दिया जाएगा।यानी जिताऊ उम्मीदवार को ही मिलेगा टिकट।
इससे पहले उन्होंने सर्किट हाउस मंडी में टिकट के चाहवानों के साथ लंबी मंत्रणा की। साथ हा बाली ने बताया कि कांग्रेस पार्टी मार्च महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में मंडी में एक बड़ी रैली का आयोजन करेगी। इस मौके पर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह, कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर, पूर्व मंत्री एवं जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी और संगठन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
- Advertisement -