- Advertisement -
कोरोना एक नया रूप धरे हमारे सामने आया है, नाम है ओमिक्रोन …. दिल में फिर से धुकधुकी बढ़ने लगी है। पिछली दो लहरों में जिस प्रकार इनसान पंछियों की तरह पिंजरे में कैद हो गया था। आजादी के लिए वह छटपटाने लगा था। वैसा ही मंजर अब कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन लाने वाला है। देश में जिस प्रकार मामले बढ़ रहे और पड़ोसी राज्यों में बंदिशें लगने लगी हैं, वह दिन दूर नहीं लगता, फिर इनसान कैद हो जाएगा। हिमाचल में क्रिसमस और न्यू इयर पर पर आए मेहमान क्या रिटर्न गिफ्ट में कहीं कोरोना दे नहीं दे जाएंगे।
- Advertisement -