- Advertisement -
जोगिंदरनगरः बर्फबारी का हर अपनी तरह से आनंद उठाता है। खूबसूरती से लबालब जोगिंदरनगर चौहारघाटी में भी लोग बर्फबारी के चलते घरों में कैद है। लेकिन सुधार गांव के बच्चों ने अपने नन्हें हाथों से कलाकारी दिखाते गुए देवाधि देव हुंरग नारायण का रथ बना डाला। अपने बड़े बुजुर्गों की तरह देवरथ को उठाकर ये बच्चे नाच रहे हैं। इन बच्चों के हाथों के हुनर को सलाम कर रहे है ।
- Advertisement -