- Advertisement -
ऊना विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने पंजाब में हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र में सत्तासीन होने के बाद बीजेपी इस तरह के ओछे हथकंडे लगातार अपनाती आ रही है। पश्चिम बंगाल में भी विधानसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने वहां की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी करवाई थी। अब यही हथकंडा बीजेपी ने पंजाब में भी अपनाया है जबकि आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पूर्व भी कांग्रेस के आला नेताओं को इसी तरह निशाने पर रखेगी। लेकिन जनता भी जानती है कि इस तरह की छापेमारी के बाद नतीजा शून्य ही निकलता है। यह तो केवल मात्र चुनावी बेला में राजनीतिक लाभ लेने के लिए विरोधियों को कुचलने का एक प्रयास भर है, लेकिन सच्चाई यह भी है कि जहां जहां बीजेपी ने इस तरह की कार्रवाई की है वहां उसे मुंह की खानी पड़ी है।
- Advertisement -