- Advertisement -
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के संगड़ाह गांव से रविवार सुबह रतवा गांव के लिए बारात रवाना हुई। बर्फबारी के चलते सड़क बंद होने से बारात डलयाणू तक ही जा पाई। दूल्हे के पिता जगत सिंह ने आगे जाने के लिए जेसीबी मशीन का इंतजाम किया। इसमें दूल्हा विजय प्रकाश, भाई पिता और फोटोग्राफर बैठकर 30 किलोमीटर सफर तय कर रतवा गांव पहुंचे। वहां पर विवाह की रस्में निभाई और दुल्हन लेकर लौटे।
- Advertisement -