-
Advertisement
बीजेपी के 9 विधायकों की सदस्यता पर स्पीकर ने कह दी बड़ी बात
बीजेपी के नौ विधायकों के खिलाफ याचिका से जुड़े सवाल के जवाब में विधानसभा स्पीकर कुलदीप पठानिया ने कहा, विधानसभा सचिवालय प्रशासन के पास याचिका अभी लंबित है। इस पर विचार हो रहा है। बीजेपी के विधायक अपना जवाब दे चुके हैं। उपयुक्त समय आने पर इस पर फैसला होगा। क्या इन 9 विधायकों की सदस्यता जाएगी? इस सवाल पर स्पीकर ने कहा, प्रेस कॉफ्रेस में इस स्टेज पर कुछ कहना गलत है। याचिका पर नियमों के तहत ही कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा, बीजेपी विधायकों ने सदन में कागजात फाड़े और स्पीकर चेयर का अपमान किया।