- Advertisement -
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में गुस्साई महिला को फल विक्रेता के ठेले से पपीता फेंकते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि महिला ने अपनी कार, पार्किंग से निकाल कर सड़क पर खड़ी कर दी थी। ठेला वहां से गुजरा और उसके ठेले को महिला की कार ने धीरे से छुआए कार पर खरोंच देखकर महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। महिला पहले ठेला चलाने वाले पर चिल्लाई और फिर फल विक्रेता के ठेले से पपीता फेंकने लगी। पूरी घटना के दौरान ठेलावाला विनती करता रहा, मैडम, ऐसा मत करो, मैं गरीब हूं।
- Advertisement -