- Advertisement -
कुल्लू। भगवान रघुनाथ की नगरी सहित पूरे कुल्लू में होली की खूब धूम रही और लोगों ने जहां एक दूसरे को खूब गुलाल लगाया । रघुनाथपुर और हरिपुर में रात डेढ होलिका दहन की प्राचीन परंपरा विधिवत निर्वहन किया गया। बीती रात डेढ बजे भगवान रघुनाथ अपने मंदिर से लाव लश्कर के साथ रूपी पलैस मैदान में पुहंचे जहां पर मुख्य छड़ीबरदार महेश्वर सिंह और रघुनाथ के सेवकों ने फाग की विधिपूर्वक पूजा अर्चना की गई और फिर उसके बाद राजा रूपी पैलेस के बाहर मैदान में दो स्थानों पर सजायी गई होलीका के चारों ओर परिक्रमा करने के उपरांत झाड़ियों को होलिका के प्रतीक रूप में जलाया गया।
- Advertisement -