- Advertisement -
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंडी पहुंचने पर अपने भाषण की शुरूआत मंडयाली बोली से की। मोदी ने मंडयाली बोली में यहां के देवी.देवताओं को नमन किया। पीएम नरेंद्र मोदी के मुहं से मंडयाली सुनते ही पूरा पंडाल तालियों और सीटियों से गूंज उठा। वहीं उन्होंने मंडी के पारंपरिक व्यंजनो का भी जिक्र कियाए जिसमें उन्होंने सेपू बड़ीए कचौरी और बदाने के मीठे की बात कही। यह बातें सुनकर मंडी के लोग प्रफुल्लित हो उठे।
- Advertisement -