-
Advertisement
मंत्री जी, हेडलाइट नहीं टॉर्च के सहारे दौड़ रही HRTC,अब तो जागो
/
HP-1
/
May 11 20223 years ago
क्या कभी आप में किसी वाहन को टॉर्च के सहारे चलते देखा है ….. नहीं ना…. ऐसा महान काम को केवल हिमाचल पथ परिवहन निगम ही कर सकता है। और करे भी क्यों नहीं इन दिनों एचआरटीसी की खटारा बसों के किस्से रोज कहीं ना कहीं से सुनने को मिल जाते हैं। कभी बीच सड़क में सवारियां बस को धक्का मारते हुए तो कभी बीच रास्ते ही एचआरटीसी की बसों के हांफने के वीडियो लगातार वायरल हो रहे है। कुल मिलाकर परेशानी होती है जनता को। अब ताजा किस्सा देखिए
Tags