- Advertisement -
रेवाड़ी। रेवाड़ी के गांव मोतला खुर्द के जोहड़ में सोमवार को एक दिल झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां करीब 5-6 माह का भ्रूण पानी में तैरता मिला। भ्रूण लड़के का है या लड़की का इसकी पहचान नहीं हो पाई है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने भ्रूण को शहर के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
सोमवार शाम करीब 6 बजे गांव मोतला खुर्द के जोहड़ के किनारे पानी में ग्रामीणों को ये भ्रूण तैरता हुआ नजर आया। सरपंच पति धर्मेंद्र ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी सूचना के बाद जाटूसाना थाना प्रभारी एसआई जयचंद टीम सहित मौके पर पहुंचे। एसएचओ जयचंद का कहना है कि मंगलवार को रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में भ्रूण का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -