- Advertisement -
मोबाइल पर अकसर उपभोक्ता अनचाही काॅल से परेशान हो उठते हैं,उससे भी एक कदम आगे ऑनलाइन फ्राॅड मानसिक तनाव देता है। सरकार इस तरह की चीजों से उपभोक्ताओं को छुटकारा दिलाने जा रही है। इसके लिए डिजिटल इंटेलिजेंस यूनिट बनेगा,ताकि उपभोक्ताओं को राहत दिलाई जा सके। साथ ही फ्राॅड मैनेजमेंट और कंजयूमर प्रोटेक्शन के लिए पोर्टल भी बनाया जाएगा। सरकार इसके लिए जल्द ही टेलीकाॅम कंपनियों और टेलीमार्केटर के साथ बैठक करने जा रही है। चूंकि अनचाही काॅल्स के साथ-साथ लोन ऐप के जरिए धोखाधड़ी भी बढी है,जिसको देखते हुए सरकार चैकन्नी हो गई है। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस बाबत निर्देश जारी किए हैं।
- Advertisement -