- Advertisement -
मंडी। पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार को आड़े हाथों लिया। कौल ने कहा कि प्रदेश की सरकार को साढ़े चार वर्ष से ज्यादा का समय प्रदेश में सत्तासीन होते हुए हो गया लेकिन जनता को प्रदेश सरकार ने निराशा ही दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूलों में अध्यापक नहीं है, अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है और आए दिन प्रदेश में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं जो कि चिंता का विषय है। कौल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी शिमला आ रहे हैं तो वे प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर को कुछ नसीहत देकर जाएं कि सीएम प्रदेश की जनता के हित में कुछ कार्य करें।
- Advertisement -