-
Advertisement
मौत के मुंह तक पहुंचकर सड़क किनारे यूं अटकी बस | Accident | Himachal | Bus |
/
HP-1
/
Aug 25 20213 years ago
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में आज सुबह एक बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। निजी बस सड़क किनारे अटक गई, जिससे 30 सवारियों की जान बच गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसा सोलन के ओझघाट नारग रोड पर नौरा के समीप हुआ। हादसे का शिकार होने से बची बस नारग से सोलन की ओर आ रही थीए इस दौरान बस अनियंत्रित हो गई। सड़क की खराब हालत को हादसे का कारण बताया जा रहा है। अगर यह बस नीचे गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। याद रहे कि बीते दिनों सोलन में दो बस हादसे हो चुके हैं।
Tags