- Advertisement -
ऊना। प्रदेश में क्रिकेट को बढ़ावा देते हुए खिलाड़ियों को तैयार करने की दिशा में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ ने प्रयास तेज कर दिए है। इसी कड़ी में जिला क्रिकेट संघ ने ऊना जिला में आज अपने पांचवें क्रिकेट सब सेंटर की शुरुआत कर दी है। ऊना जिला मुख्यालय के कोटला कलां में स्थित एसएसआरवीएम स्कूल में आज क्रिकेट अकेडमी का शुभारंभ सीनियर सीटिजन फोरम के अध्यक्ष जीआर वर्मा ने किया। वहीँ इस दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इस तरह की अकेडमी खोलने का मुख्य उद्देश्य जिला के क्रिकेट खिलाडियों को एक मंच प्रदान करना है ताकि वो अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सके और उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जा सके।
- Advertisement -