- Advertisement -
सोलन। अर्की के उपमंडल बागा पुलिस ने पडियार निवासी पिंकू राम की हुई निर्मम हत्या के आरोपी सोनू कुमार पुत्र रोशन लाल गांव पडियार को दिल्ली में दबोच कर बड़ी सफलता हासिल की है। गौर रहे कि पिंकू राम की 25 जनवरी की रात को निर्मम हत्या की गई थी, जिस पर पिंकू के परिजनों ने उनकी हत्या की आशंका जाहिर की थी। सोनू वारदात को अंजाम देने के बाद घर से फरार हो गया था। हत्या के बाद फरार सोनू कुमार के मोबाइल फोन की लोकेशन दिल्ली पाई जा रही थी। इसके बाद थाना प्रभारी कुलवंत सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें मुख्य आरक्षी नरेंद्र कुमार, मानक मुख्य आरक्षी रमेश और आरक्षी शशिपाल को शामिल किया गया और ये टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई और इस टीम ने आरोपी को मोबाइल लोकेशन के आधार पर दिल्ली में दबोच लिया।
डीएसपी नरवीर सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस इस केस की गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपी सोनू कुमार ने पूलिस पूछताछ के अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड के दौरान गहन पूछताछ की जाएगी, ताकि हत्या के वास्तविक कारणों का पता चल सके।
- Advertisement -