- Advertisement -
ऊना। हमारे देश में विरोध स्वरूप पुतला जलाने का सिलसिला वर्षों पहले से चला आ रहा है। किसी भी बात का विरोध करना हो तो पुतला जलाकर किया जाता है। ऐसे में कई बार पुलिस व विरोध जताने वालों के बीच धक्का-मुक्की व बहस जैसी घटनाएं भी होती रही है। आज ऐसा ही नजारा ऊना जिला के टाहलीवाल में देखने को मिला ।
हरोली युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों व हरोली क्षेत्र में खनन माफिया को दिए जा रहे संरक्षण व बीजेपी पर झूठ बोलने के आरोप लगाते हुए रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीएम जयराम ठाकुर का पुतला फूकना भी चाहा, जैसे ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक गाड़ी से पुतला निकाला ठीक उसी समय पुलिसकर्मी इस पुतले को खींचकर भाग गए और इस दौरान पुलिस व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच खूब खींचतान हुई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की।
हालांकि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पुलिस से पुतला खींचते रहे पर उन्हें सफलता नहीं मिली और अंत में पुतला नहीं फूंका जा सका, लेकिन युवा कांग्रेस ने रोष रैली निकालते हुए पुलिस व प्रशासन के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी जरूर की।
- Advertisement -