-
Advertisement
ये एचआरटीसी की बस है जनाब जहां दिल करे, वहीं खड़ी हो जाती है
Last Updated on April 28, 2022 by Deepak
https://youtu.be/2PNC2f6nM94
हिमाचल पथ परिवहन निगम का क्या कहना …. जब चाहे .. जहां चाहे खड़ी हो जाती है। सवारियां परेशान होती है तो क्या हुआ….हम नहीं सुधरेंगे। पिछले कुछ दिनों से एचआरटीसी की बसों की दयनीय हालत के किसे रोज कहीं ना कहीं से सामने आ ही जाते है। शायद ही कोई ऐसा दिन होता होगा जब बसें बीच रास्ते में खड़ी ना हो। हैरानी इस बात की है कि ना तो मंत्री महोदय और ना ही परिवहन विभाग को कोई चिंता है ना फिक्र .. कहीं पर बसों से धुआ निकल रहा है तो कहां बीच रास्ते में साथ छोड़ रही है।