- Advertisement -
नितेश सैनी/सुंदरनगर। उपमंडल के मलोह पंचायत के अंतर्गत नालनी गांव में सड़क के साथ लगती पहाड़ी से रहस्यमयी तरीके से धुआं निकल रहा है। वहीं, पहाड़ी के अंदर बनी छोटी गुफा में पत्थर पिघलने के साथ गर्म हवा निकल रही है। स्थानीय निवासी रूपलाल, शीला देवी, मान सिंह, नंदलाल व प्रदीप कुमार आदि का कहना है कि सुबह-सवेरे यह वाक्या आम देखने को मल रहा है।
यह तकरीबन तीन विभिन्न स्थानों से धुआं निकलता देखा जा सकता है। उन्हें अंदेशा है कि उक्त क्षेत्र में पिछले लंबे समय से लगातार पर्यावरण से छेड़छाड़ हो रही है, जिसके चलते भूमि पर संतुलन बिगड़ गया है और भू-गर्भ में हलचल हो रही है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि यहां पर खनिज पदार्थ निकलने की संभावना है। स्थानीय जनता ने मांग की है कि इस भूगर्भीय हलचल की जांच करवा तथ्यों का पता लगाया जाए।
- Advertisement -