- Advertisement -
कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों……. कुछ इसी सोच के साथ चाय के बाजार में सुराख कर हिमाचल का नाम स्थापित करने के उद्देश्य से मंडी के युवा ने एक स्टार्टअप शुरू किया है। मंडी के एक युवा उद्यमी गौरव शर्मा और उनकी धर्मपत्नी सीमा शर्मा ने 6 प्रकार के चाय और कॉफी के उत्पाद लांच किये। ये उत्पाद हिमाचल कंस्यूमर प्रोडक्ट नाम की कंपनी के तहत गौरसी ब्रांड नेम के जरिये बेचे जाएंगे। .मंडी के राजमहल होटल में आधिकारिक रूप से इन्हे जनता के उपयोग के लिए लांच किया गया। गौरव शर्मा के पिता राजेश कुमार शर्मा, माता अंजना शर्मा ने इस मौके पर द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। गौरव ने बताया कि फिलहाल कम्पनी ने 6 उद्पाद उतारे हैं जिनमे से 4 चाय के और 2 कॉफ़ी के हैं।
- Advertisement -