- Advertisement -
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े सुपर स्पेशलिटी अस्पताल श्री बालाजी में आज राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझीन के स्टूडेंट पहुंचे। दो टीचरों के साथ आए 62 स्टूडेंट्स ने श्री बालाजी अस्पताल के कामकाज को देखा। अस्पताल के सीएमडी डॉ राजेश शर्मा से भी स्टूडेंट्स ने चर्चा की। श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा इस वक्त एकमात्र ऐसा अस्पताल है जहां पैट स्कैन की भी सुविधा है। ये पैट स्कैन कैंसर से जुड़ी बीमारी का परीक्षण करता है। इसके अलावा अस्पताल में सभी तरह की बीमारियों का उपचार होता है। अस्पताल द्वारा समय.समय पर निशुल्क शिविर भी लगाए जाते रहे हैं, जो कि इन दिनों लगातार चल रहे हैं। डॉ राजेश शर्मा का मानना है कि हमारा मकसद आम आदमी को उसके घर.द्वार पर उपचार मुहैया करवाना है। उनका कहना है कि हमने अस्पताल की नींव रखने से लेकर आज दिन तक हर तबके की सेवा भाव से ही काम किया है,जोकि आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।
- Advertisement -