- Advertisement -
धर्मशाला। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने कहा कि चामुंडा माता मंदिर परिसर के कायाकल्प पर 9 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्य पूरा होने से यहां आने वाले पर्यटकों को तो सुविधा होगी ही, साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध होंगे।
किशन कपूर आज मां चामुंडा मंदिर में नवमी के अवसर पर आयोजित विशेष पूजा-अर्चना में भाग लेने के उपरांत बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने नवमें नवरात्र पर मंदिर में आयोजित यज्ञ में भाग लिया। इस अवसर पर नगरोटा बगवां के विधायक अरुण मेहरा, डीसी संदीप कुमार, एसडीएम धर्मेश रामोत्रा, डीएसपी कुशल कुमार, मंदिर अधिकारी सुमन धीमान आदि उपस्थित थे।
- Advertisement -