रास्ता बंद है….
Update: Monday, July 31, 2017 @ 2:18 PM
चैलचौक। जंजैहली-चैलचौक सड़क मार्ग भूरनीनाला के पास भूस्खलन की वजह से यातायात के लिए बंद हो गया है। इस मार्ग से जाने वाला सभी वाहनों को वाया गोहर-धरोटधार सड़क से भेजा जा रहा है। जाहिर है बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खल होने से प्रदेश भर में कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।