- Advertisement -
मंडी। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान रविवार का दिन काफी खास रहा। रविवार को 2023 बंजतरियों ने एक साथ देव ध्वनि बजा कर अपना पिछले साल का रिकार्ड तोड़ दिया। इस अवसर पर सीएम वीरभद्र सिंह भी उपस्थित रहे। पड्डल मैदान में हुए देव ध्वनि कार्यक्रम के दौरान बजंतरियों ने देव ध्वनि से एक पल के लिए माहौल को पूरी तरह से भक्ति में सराबोर कर दिया। चौहार, बल्ह, सिराज व सनौर घाटी के देवताओं के देवलु इस आयोजन में शामिल हुए।
- Advertisement -