- Advertisement -
रेवाड़ी। शहर में आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही है। सेक्टर 3 स्थित मार्किट में एक युवक को उसके साथी युवकों ने ही गोली मार दी। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सेक्टर तीन स्थित मार्किट में शनिवार देर रात शक्ति नगर के संदीप उर्फ काली का उसके साथी युवकों के साथ ही उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद ने एक युवक ने संदीप को गोली मार दी।
गोली संदीप के हाथ में लगी, जिसे निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। फिर घायल की नाजुक हालत देखते हुये उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। घटना की जांच के बाद पुलिस मौक पर पहुंची और मामले की तफतीश शुरू की। पुलिस का कहना है कि घायल युवक के अभी बयान नही हुये हैं। जैसे ही बयान होंगे, तभी वारदात की स्थिति साफ हो पाएगी।
- Advertisement -