- Advertisement -
जोगिंद्रनगर। शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। गांव द्राहल की रहने वाली युवती ने आरोप लगाया है कि हारगुनैण पंचायत के अवायर गांव के एक युवक द्वारा करीब दो साल पहले शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध कायम किए थे पर अब वह शादी से इंकार कर रहा है। पीड़ित युवती का यह भी आरोप है कि युवक के परिजनों ने भी उसे जातिसूचक शब्द कहे व जान से मारने की धमकी दी। जोगिंद्रनगर के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार मामले की जांच कर रहे हैं।
मोटरसाइकिल की डिक्की से पुलिस ने 50 ग्राम चरस बरामद करके दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मामला जोगिंद्रनगर के समीप गुम्मा के सुक्कानाला के पास का है। मिली जानकारी के अनुसार वीरवार को हेड कांस्टेबल राजमल व उनकी टीम ने मोटरसाइकिल पर आ रहे दो युवकों को तलाशी के लिए रोका तो वह घबरा गए। डिक्की की तलाशी लेने पर 50 ग्राम चरस बरामद की गई। कांगड़ा जिला में ठाकुरद्वारा के निवासी युवक विशाल व अरला निवासी मनीश कौंडल को इस मामले में गिरफ्तार किया गया।
- Advertisement -