- Advertisement -
सोलन। प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालयों में व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक लगाने के बावजूद सोलन जिला के निजी विद्यालयों में व्यापारिक गतिविधियां नए सत्र पर स्कूल खुलने के साथ ही आरंभ हो गई हैं। सोलन मुख्यालय पर स्थित एक विद्यालय के बाहर अभिभावक अपने बच्चों के लिए किताबें व कापियां खरीदने के लिए घंटों लाइन में खड़े हो रहे हैं। नियमानुसार कोई भी विद्यालय अपने परिसर में किताबें-कापियां बेचने का व्यवसाय नहीं कर सकता, लेकिन सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाता यह विद्यालय सरेआम विद्यालय के बाहर अभिभावकों की लंबी कतारें लगवाकर किताबें व कापियां बेच रहा है। परिजन विद्यालय में बच्चे को शिक्षा प्रदान करवाने के कारण बोल पाने में असमर्थ दिखाई देते हैं,लेकिन दबी जुबान पर परिजनों ने शिकायत अवश्य की।
अभिभावकों के कहने पर हिमाचल अभी अभी ने मौके का दौरा किया, तो पाया कि विद्यालय परिसर में भारी भीड़ है। अभिभावक परेशानी में खड़े हैं, लेकिन बच्चों के कारण बोलने में झिझक रहे हैं। अभिभावकों ने दबी जुबान में अपनी बात रखी। उधर, जब विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार से बात की गई तो समस्या के समाधान पर बात करने की बजाय वह उल्टे मीडिया कर्मियों से उलझ पड़े व धमकाने लगे। इस संदर्भ में जब शिक्षा विभाग के उपनिदेशक चंद्रेश्वर शर्मा से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने कहा, कि कोई भी विद्यालय किताबें व कापियां विद्यालय परिसर में बेच नहीं सकता। उन्होंने दूरभाष पर बताया कि यदि ऐसा कोई विद्यालय कर रहा है तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- Advertisement -