- Advertisement -
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की मंडियों में सेब बागवानों से सरेआम ‘छूट’ के नाम पर लूट की जा रही है। ओपन बोली के बावजूद सेब उत्पादकों की कमाई का मोटा हिस्सा आढ़ती और लदानी की जेब में जा रहा है। ज्यादातर मंडियों में आढ़ती सेब को ओपन बोली में बेचते हैं। इस दौरान अलग-अलग मंडियों में 20 रुपए से लेकर 100 रुपए तक प्रति पेटी की छूट बताकर बागवानों को लूटा जा रहा है। यह सुनियोजित लूट सरकारी यानी कृषि उपज विपणन समिति (APMC) की मंडियों समेत सड़क किनारे चल रहे अस्थायी मार्केट यार्ड में भी जारी है। इस पर न तो सरकार और न मंडियों को रेगुलेट करने वाली APMC की नजर जा रही है।
- Advertisement -