- Advertisement -
आपको जानकर खुशी होगी की देश/ प्रदेश की पहली मल्टी मीडिया कंपनी श्री बालाजी मीडिया इनोवेशेन्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना के सात वर्ष पूरे हो गए हैं । कंपनी के ब्रांड नेम हिमाचल अभी अभी के साथ लगातार सात बर्षों साथ चलते रहने के लिए सभी का आभार। हमने इन सात बर्षों में पत्रकारिता की अहम नींव यानी की निष्पक्षता को बनाकर रखा है..औऱ हमारा वादा की आगे भी हिमाचल अभी अभी इसी निष्पक्षता के साथ खबरें आप तक पहुंचाता रहेगा।
इन सात वर्षों में कंपनी के चेयरमैन डॉ राजेश शर्मा और सीईओ अनल पत्रवाल ने टीम के साथ हमेशा कुछ नया करने की वचनबद्धता निभाई। कंपनी ने इसी दौरान आगे बढ़ते हुए लाइव की शुरुआत की…हमने हाल के सालों में आपसे जुड़े मुद्दों पर लाइव नेताओं से सवाल जवाब भी किए..ताकी नेता अपनी जिम्मेदारियों को समझें और समस्याओं का हल हो।
हिमाचल अभी अभी ने इन सात वर्षों में हमेशा खबरों की गुणवत्ता और उन्हें तत्परता से परोसने का कर रहा है । इस दौरान यूजर्स की तरफ से मिले फीडबैक का भी पूरा ध्यान रखा गया और उस पर अमल करते हुए भी आगे बढ़ने का काम किया जाता रहा। आने वाले वर्षों में भी ये काम इसी तरह आप सभी के सहयोग से होता रहेगा,इसी कामना के साथ एक बार फिर आप सभी का आभार।
- Advertisement -