- Advertisement -
राजगढ़। ग्राम पंचायत दीदग के कुडिया कडंग में वाईसीसी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ, जिसका शुभारम्भ बाल कलाकार सात वर्षीय तबला व ढोलक वादक सार्थक बरशांटा ने किया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र टीमें भाग ले रही है। सार्थक के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। आज हुए मुकाबलों में इलेवन स्टार कडंग और शिरगुली इलेवन ने मैच जीत कर अगले दोर में प्रवेश किया।
- Advertisement -