- Advertisement -
मंडी। पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री पंडित सुखराम की हालत स्थित बनी हुई है। उन्हें उपचार के लिए सीएम जयराम के हेलीकॉप्टर में दिल्ली ले जाया गया हैं। उन्हें कांगणी हेलीपोर्ट से एयरलिफ्ट किया गया है। इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने आज जोनल हास्पिटल मंडी पहुंचकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम का हाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। बता दें कि पंडित सुखराम को बीती 4 मई को मनाली में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उन्हें जोनल हास्पिटल मंडी में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। आज राज्य सरकार के हेलिकॉप्टर के माध्यम से उन्हें दिल्ली ले जाया गया है ,जहां पर उनका उपचार किया जाएगा। जोनल हास्पिटल मंडी पहुंचकर सीएम जयराम ठाकुर ने पंडित सुखराम सहित उनके परिजनों से मुलाकात की और डाक्टरों से सेहत के बारे में जानकारी ली।
- Advertisement -