- Advertisement -
मंडी। बोर्ड लगा है, जिस पर लिखा है ’’लोड़ ट्रकों को खड़ा करने की जगह’’ लेकिन पुलिस आती है और इस दायरे में खड़े ट्रकों के नो पार्किंग के चालान काटकर चली जाती है। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से परेशानी में हैं मंडी शहर के बाईपास पर ट्रक खड़े करने वाले चालक। बाईपास पर लोड ट्रकों को खड़ा करने और उन्हें अनलोड़ करने का प्रावधान जिला प्रशासन ने कर रखा है। लेकिन ट्रक चालकों का आरोप है कि चिन्हित स्थान पर भी पुलिस धौंस दिखाकर जबरन चालान काट रही है। पुलिस से प्रताड़ित ट्रक चालकों ने मीडिया के माध्यम से इस मामले को उठाने का प्रयास किया है।
- Advertisement -