- Advertisement -
हमीरपुर। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर निर्देशक कर्नल संजय चावला विशेष सेना मेडल ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर की लिखित परीक्षा जो 29 जनवरी को हुई थी का परिणाम घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार अपना परिणाम 22 फरवरी को सेना भर्ती कार्यालय में सुबह 10 बजे देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि सेना भर्ती में सिपाही लिपिक के चयनित उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 26 फरवरी को राजकीय पॉलिटेक्निक बड़ू में होना निश्चित हुआ है। उन्होंने बताया कि खराब मौसम और वर्षा के कारण परीक्षा राजकीय डिग्री कॉलेज अणु में निर्धारित तिथि को ही होगी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार सुबह 5 बजे लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
- Advertisement -