- Advertisement -
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में बड़सर इलाके का खुरपड़ी का चीड़ का घना जंगल देर रात आग में जलकर राख हो गया है। रात भर जंगल में आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठती रहीं। ग्रामीणों ने विभाग के कुछ कर्मचारियों के साथ आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन तेज तूफान की वजह से आग फैलती गई। इससे जंगल के कई इलाके जल गए। जंगल का ज्यादातर हिस्सा काला पड़ गया है। वन संपदा को भी भारी नुकसान पहुंचा है, जबकि गुणवत्ता के लिए यह जंगल काफी मशहूर होते हैं।
- Advertisement -