-
Advertisement
हलेड़ पहुंची सरकार गांव के द्वार, सजा यादविंदर गोमा का दरबार
/
HP-1
/
Jan 21 202412 months ago
हिमाचल सरकार की सरकार गांव के द्वार योजना रविवार को जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के हलेड़ गांव में पहुंची, जहां आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा का दरबार सजा। गोमा ने 98 स्थानीय समस्याओं में से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर के विकास में फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी।
Tags