- Advertisement -
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 3 में औट ट्रैफिक टनल के अंदर निजी बस व हाइड्रा मशीन में जोरदार टक्कर होने से 9 लोग गंभीर घायल हुए हैं। टनल के अंदर तेज रफ्तार बस और हाइड्रा की टक्कर से 5 से 6 गाड़ियां भी आपस में टकराई हैं। गंभीर रूप से घायलों को सीएचसी नगवाई पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर किया गया। घायलों में 52 वर्षीय करमचंद गांव पनारसा मंडी निवासी, 33 वर्षीय श्यामचंद गांव हिमरी शिलड़ मनाली निवास, 42 वर्षीय थरी लाल ओलर भुंतर निवासी,42 वर्षीय सुनील कुमार मंडी निवासी,24 वर्षीय देवेंद्र बंजार निवासी,41 वर्षीय राजेन्द्र कांगड़ा निवासी,42 वर्षीय अनिता शर्मा कांगड़ा निवासी ,21 वर्षीय श्वेता हिरनी कुल्लू निवासी,22 वर्षीय जवाणी रोपा कुल्लू शामिल हैं।
- Advertisement -