- Advertisement -
कांग्रेस सचिव चंद्रशेखर ने प्रदेश सरकार व जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर पर जल शक्ति विभाग के डिवीजन भराड़ी व सरकाघाट में आउटसोर्स के माध्यम से रखे गए युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाए हैं। यह आरोप उन्होंने मंगलवार को जारी प्रेस वार्ता के दौरान लगाए हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि आरटीआई से ली गई जानकारी के अनुसार धर्मपुर व सरकाघाट डिवीजन में 1137 युवाओं की भर्ती की गई है। इन युवाओं को सरकारी नौकरी के नाम पर ठगा जा रहा है और बहुत कम मानदेय दिया जा रहा है। चंद्रशेखर ने कहा कि प्रदेश सरकार व आईपीएस मंत्री बैक डोर भर्ती कर रहे हैं। जिन युवाओं को आउटसोर्स पर रखा जा रहा है, यह सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि इन युवाओं को बिना इंटरव्यू के रखा गया है जिससे आरक्षित वर्गों में प्रदेश सरकार व जनशक्ति मंत्री के खिलाफ भारी रोष है।
- Advertisement -