- Advertisement -
मंडी जिला में फायर सीजन से निपटने के लिए वन विभाग ने कमर कस ली है। मंडी जिला की बात की जाए तो यहां पर 5 रेज है और विभाग ने हर रेंज स्तर पर रैपिड रिस्पांस फायर टीम का गठन कर दिया है। इस टीम में वन रक्षकों व ब्लॉक स्तर के दो अधिकारियों को शामिल किया गया है। रैपिड रिस्पांस टीम की रेंज अधिकारी की देखरेख में कार्य करेंगे। वहीं मंडल स्तर पर समन्वय स्थापित करने के लिए विभाग द्वारा एक टीम बनाई गई है। वन मंडल अधिकारी मंडी वासु डोगर ने बताया कि इंडियन फॉरेस्ट एक्ट में दोषी के खिलाफ 7 साल की सजा व 25 हजार जुर्माने का प्रावधान है।
- Advertisement -