- Advertisement -
मंडी जिला के तहत पशुपालन विभाग की हिम हैचरी कुकुट प्रजनन केंद्र सुंदरनगर ने लक्ष्य से अधिक चैब्रों नस्ल के चूजों का उत्पादन करके प्रदेश में एक मिसाल कायम की है। हिम हैचरी सुंदरनगर को सरकार की ओर से 2 लाख 16 हजार चूजे तैयार करने का लक्ष्य दिया गया था। जबकि केंद्र ने तय किए गए लक्ष्य से ऊपर 2 लाख 24 हजार से अधिक उत्पादन किया है। इसके लिए केंद्र में आधुनिक तकनीक की मशीनरी स्थापित की गई है। जिससे की आसानी से इस लक्ष्य को पुरा करने में सफलता मिली है |
- Advertisement -