-
Advertisement
उपचुनाव के बीच शराब माफिया के मंसूबों का यूं हुआ भंडाफोड़
हिमाचल में चल रहे उपचुनाव के बीच सरकारी राजस्व को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले शराब माफिया के मंसूबो को ऊना विजिलेंस की टीम ने नाकामयाब कर दिया है। विजिलेंस ऊना की टीम ने ऊना के पुराना होशियारपुर रोड़ पर फर्जी परमिट पर शराब की ढुलाई कर रहे एक ट्रक को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। विजिलेंस की टीम ने ट्रक से 900 पेटी देसी शराब बरामद की है। शुक्रवार देर सांय गश्त के दौरान विजिलेंस की टीम ने ट्रक को पकड़ा था जिसके बाद एक्साइज विभाग की जांच में शराब का परमिट फर्जी पाया गया। विजिलेंस की टीम अब यह जानने में जुटी है कि शराब का इतना बड़ा जखीरा क्या परमिट पर लिखी फैक्ट्री से ही निकला है और परमिट पर लिखे एल13 पर ही उतरना था। वहीं विजिलेंस यह भी छानबीन करेगी कि क्या इससे पहले भी फर्जी परमिट पर ऐसे शराब की सप्लाई होती रही है और शराब माफिया कब से इस तरह सरकारी राजस्व को चपत लगा रहा है।