-
Advertisement
एनटीटी अध्यापिकाएं सरकार की इस शर्त से परेशान
मंडी। हिमाचल प्रदेश में नर्सरी कक्षाओं में अध्यापिकाओं की नियुक्ति के लिए दो वर्षीय डिप्लोमा की शर्त को हटाया जाए और नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा तय की गई 35 वर्ष की आयु सीमा को बढ़ाया जाए। यह मांग हिमाचल प्रदेश सरकार से प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिकाओं ने उठाई है। अपनी मांगों को लेकर बुधवार को भारतीय जनता मजदूर संघ के बैनर तले एनटीटी अध्यापिकाओं ने डीसी मंडी अरिंदम चौधरी के माध्यम से एक ज्ञापन प्रदेश सरकार को भेजा। सराकार को भेजे गए मांग पत्र में एनटीटी अध्यापिकाओं ने सीएम जयराम ठाकुर का नियुक्ति करने के फैसले पर आभार जताया है, वहीं अब नियुक्ति के लिए इन्हें पेश आ रही परेशानियों के बारे में भी सराकार को अवगत करवाया गया है।