-
Advertisement
कॉलेज में सजी आस-पड़ोस युवा संसद, स्वावलंबन के लिए कई योजनाएं बताई
ऊना जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज में आज नेहरू युवा केंद्र द्वारा आस-पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केंद्र और पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती बतौर मुख्य अतिथि पधारे। वही एनसीसी के कमान अधिकारी मंगेश वानखेड़े ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। इस मौके पर जहां युवाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया वहीं युवाओं ने भी देश की लोकतांत्रिक प्रणाली से लेकर रक्षा विषयों तक अपने विचार रखे।