-
Advertisement
कोरोना की दूसरी लहर के बीच चैत्र नवरात्र का माहौल
कोरोना की दूसरी लहर के बीच आज से चैत्र नवरात्र शुरू हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश में मंदिरों में श्रद्धालु कोरोना गाइडलाइन के तहत शीश नवाने पहुंच रहे हैं। कांगड़ा स्थित मां बज्रेश्वरी देवी, मां चामुंडा, ज्वालामुखी, चिंतपूर्णी व मां नैना देवी में सुबह से ही लोग माथा टेकने पहुंचे थे। मां नैना देवी में आरती और झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ ही चैत्र नवरात्र मेले शुरू हो गए। आज मां के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की जा रही हैं। श्री नैना देवी मंदिर को पंजाब से आए कारीगरों के द्वारा फूलों और गुब्बारों से सजाया गया है। इस बार नवरात्र में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी एसओपी के मुताबिक श्रद्धालु मंदिर में हवन यज्ञ नहीं कर पाएंगे और ना ही माता को प्रसाद चढ़ा पाएंगे। नवरात्रि के दौरान कोविड-19 महामारी का संक्रमण ना फैले इसको लेकर सभी सावधानियां बरती जा रही हैं। मंदिर के मुख्य द्वार पर ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीनें लगाई गई हैं। बार-बार मंदिर को सैनिटाइज भी किया जा रहा है। श्रद्धालुओं को यह जरूरी कर दिया गया है कि वह मास्क लगाकर ही मंदिर में प्रवेश करें बिना मास्क लगाए श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने पर मना किया जा रहा है।