-
Advertisement
ग्रामीणों ने झूले पर बंधक बनाए पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी
/
HP-1
/
Aug 16 20222 years ago
कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली के सोलंग नाला में 8 सालों से पुल न बनने के चलते अब ग्रामीण खासे गुस्से में है और ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के 2 कर्मचारियों को भी झूले में बंधक बना लिया। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी यहां पर झूले की स्थिति को जांचने के लिए पहुंचे थे और जब वह झूले से सोलंग नाले को पार कर रहे थे तो बीच में ही ग्रामीणों ने उन्हें रोक दिया।
Tags