-
Advertisement
चौकन्ने रहें ! आपके दरवाजे पर पुलिस देगी हर पल दबिश
हमीरपुर जिला में इंडोर और आउटडोर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अब पुलिस पैनी नज़र रखेगी। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने सभी पुलिस थाना प्रभारियों को आदेश जारी कर क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमो पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करवाने को कहा हैं। साथ ही मिनी माइक्रो कंटेनमेंट जोन में प्रशासनिक आदेशों के अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं ताकि कोरोना हॉटस्पॉट बने जगह पर संक्रमण के फैलाव में कमी लाई जा सके। जिला में सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की गश्त बढ़ाने के लिए भी जिला पुलिस ने रणनीति तैयार कर ली है जिसके तहत अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों के चालान भी किए जाएंगे।