-
Advertisement
डॉक्टरों की हरे-नीले रंग की Dress का ये है राज
अक्सर आपने अस्पतालों में डॉक्टरों को हरे या नीले रंग के कपडे पहने देखा होगा,ये यूं ही नहीं होता, इसके पीछे तर्क व दलीलें हैं। खासकर ऑपरेशन के दौरान हरे या नीले रंग की ड्रेस में ही डॉक्टर दिखते हैं। कहते हैं कि वर्ष 1914 में एक डॉक्टर ने सफेद कपड़ों की जगह इसे हरे रंग में बदल दिया,तब से ये यूं ही चला आ रहा है। यानी ये एक परंपरा ही बन गई,हालांकि हरे के साथ नीले रंग की ड्रेस भी ऑपरेशन के दौरान अमूमन देखी जाती है। ये तो रही एक बात। बात यही खत्म नहीं होती है, इसके अलावा अस्पतालों में पर्दों का रंग भी हरा या नीला होता है। कर्मचारियों के कपडे व मास्क भी हरे या नीले रंग के दिखते हैं। वर्ष 1998 की एक रिपोर्ट के मुताबिक सर्जरी करते वक्त डॉक्टरों ने हरे रंग की ड्रेस इसलिए पहनना शुरू की,क्योंकि ये आंखों को सुकून देती है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो हमारी आंखों का जैविक निर्माण कुछ इस प्रकार से हुआ है कि ये लाल, हरा और नीला रंग देखने में सक्षम हैं। इन रंगों के ही मिश्रण से बने अन्य करोड़ों रंगों को इंसानी आंखें पहचान सकती हैं। लेकिन इन सभी रंगों की तुलना में हमारी आंखें हरा या नीला रंग ही सबसे अच्छी तरह देख सकती हैं।