-
Advertisement
दर्दनाक हादसे में तीन के निकले प्राण लचोड़ी-भलेई मंदिर मार्ग पर गिरी कार
/
HP-1
/
Jan 16 20223 years ago
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक खतरनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जिला चंबा उपमंडल सलूणी के तहत लचोड़ी-भलेई मंदिर मार्ग पर एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक व घायल व्यक्ति जम्मू एवं कश्मीर के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यहां किसी पाइपलाइन का काम करते थे। पुलिस व स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए।
Tags