-
Advertisement
दुनियाभर में हलचल Delta Variant से 7 गुना ज्यादा खतरनाक Omnicron
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से दुनिया में गहरी चिंता है। यूरोपियन यूनियन ने अफ्रीकी देशों की उड़ानों पर रोक लगा दी है। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका का दर्द भी छलका है। दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि दुनिया उसे नए वैरिएंट को पहचानने की सजा दे रही है। लेकिन कोरोना के नए वैरिएंट ऑमिक्रॉन की हकीकत क्या है और इससे किस हद तक डरने की जरूरत है, आज हम इस पर detail में बात करेंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ओमिक्रॉन को कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से 7 गुना तेजी से फैलने वाला बताया गया है। इस लिहाज से वायरस के बहुत तेजी के साथ लोगों को संक्रमित करने की आशंका खड़ी हो गई है। इसका असर इकोनॉमी पर पड़ने की आशंका से एशियाई बाजार में शेयर मार्केट धड़ाम से टूट रहे हैं। लेकिन ओमिक्रॉन का दूसरा पहलू यह भी है कि जिस अफ्रीका से नए स्ट्रेन की शुरुआत हुई, वहां पिछले दो महीने से नए मरीजों और मौतों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई है। यह बात इसलिए अहम है, क्योंकि अफ्रीकन मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि अफ्रीका में ओमिक्रॉन वैरिएंट दो महीने से मौजूद है। तब से अब तक यह 45 बार अपना रूप बदल चुका है। इसके बावजूद मौतों की संख्या में कमी आ रही है।