-
Advertisement
पंजाबी पर्यटकों की गुंडागर्दी, कहासुनी पर निकाले हथियार
जोगिंद्रनगर उपमंडल के तहत चौंतड़ा बाजार में देर शाम पंजाब के पर्यटकों द्वारा गाड़ी से तलवार लहराने से अफरा-तफरी मच गई। जोगिंद्रनगर से बैजनाथ की ओर जा रही गाड़ी चौंतड़ा बाजार में रुकी और गलत पार्किंग के कारण वहां खड़ी अन्य एक गाड़ी के दरवाजे को रगड़ लगने के कारण दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इस दौरान पंजाब का एक पर्यटक गाड़ी से तलवार निकालकर हवा में लहराने लगा। इस कारण दूसरी गाड़ी के चालक ने डरकर शोर मचाना शुरू कर दिया। लोगों को इकट्ठा होते देख पांचों पर्यटक गाड़ी में घुस गए और मौके से फरार होने लगे परंतु लोगों ने गाड़ी को घेर लिया तथा चौंतड़ा पुलिस चौकी को सूचना दी।