-
Advertisement
पुलवामा हमले के तीन साल आज भी नहीं सूखे तिलक राज के परिजनों के आंसू
तीन साल पहले आज ही के दिन 14 फरवरी, 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर हुआ हमला देश की अस्मिता पर सीधा हमला था। पुलवामा में हमला कर देश के दुश्मनों ने हमारे हौसले को तोड़ऩे की साजिश रची थी पर देश ने ऐसा माकूल जवाब दिया कि वह फिर सिर उठाने के काबिल नहीं रहे। इस आंतकी हमले में 40 जवानों की शहादत पाई थी और इन में एक हिमाचल के कांगड़ा जिला का जवान शामिल था। दिन बीते, महीने बीते और अब साल बीत रहे हैं, वक्त के साथ-साथ शहीद की शहादत की यादें भी धुंधली होती जा रही हैं, लेकिन शहीद के माता-पिता, पत्नी व बच्चों को यह शहादत जिंदा रहने तक याद आती रहेगी। उपमंडल जवाली के अधीन पंचायत नाणा के धेवा से संबंध रखने वाले तिलक राज आज के दिन 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा अटैक में शहीद हो गए थे। तिलक राज जम्मू में सीआरपीएफ में बतौर सिपाही कार्यरत थे।